Edited By Khushi, Updated: 08 Jan, 2025 12:48 PM
झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई मंईयां सम्मान योजना को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई महिला गलत तरीके से इसका लाभ ले रही हैं तो इससे जरूरतमंदों को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा। इसलिए उन महिलाओं से अपील है कि कृपया...
रांची: झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई मंईयां सम्मान योजना को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई महिला गलत तरीके से इसका लाभ ले रही हैं तो इससे जरूरतमंदों को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा। इसलिए उन महिलाओं से अपील है कि कृपया आप खुद बाहर हो जाइए।
दरअसल, बताया जा रहा है कि कुछ महिलाएं गलत तरीके से पैसे उठा रही हैं। यानी गलत शपथपत्र देकर फर्जी तरीके से मंईयां सम्मान योजना का लाभ ले रही हैं। उनके लिए सीएम हेमंत ने खास अपील की है। वहीं, सीएम हेमंत ने ये भी कहा कि जो महिलाएं इस योजना से जुड़ने से वंचित रह गई हैं, उन्हें भी शीघ्र जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने जो लकीर खींच दी है, उसे कोई मिटा नहीं सकेगा।
बता दें कि 6 जनवरी को सीएम हेमंत ने राज्य की 56,61,791 महिलाओं के बैंक खातों में 1415 करोड़ 44 लाख 77 हजार रुपये की मंईयां सम्मान राशि हस्तांतरित की थी। चुनाव से पहले सरकार महिलाओं को 1000 प्रतिमाह दिया करती थी, लेकिन चुनाव जीतने पर अपने किए गए वादे के मुताबिक सरकार ने इस बार महिलाओं के खाते में 2500-2500 डाले। अब से राज्य की महिलाओं को मंईया योजना के तहत 2500 प्रतिमाह मिलेंगे।