Edited By Khushi, Updated: 04 Apr, 2025 02:48 PM

Bokaro Steel Plant: झारखंड के बोकारो स्टील सिटी में विस्थापितों के नियोजन की मांग को लेकर चल रहे प्रदर्शन के दौरान बीएसएल (बोकारो स्टील लिमिटेड) की सुरक्षा टीम और सीआईएसएफ ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि...
Bokaro Steel Plant: झारखंड के बोकारो स्टील सिटी में विस्थापितों के नियोजन की मांग को लेकर चल रहे प्रदर्शन के दौरान बीएसएल (बोकारो स्टील लिमिटेड) की सुरक्षा टीम और सीआईएसएफ ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि कई महिलाएं घायल हो गईं हैं।
घायलों को बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद BSL और CISF के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। बता दें कि विस्थापितों का एक बड़ा समूह एडीएम बिल्डिंग के पास नियोजन (रोजगार) की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहा था। विस्थापितों का कहना है कि उन्होंने अपनी जमीन बीएसएल को दी थी, लेकिन आज तक उन्हें नौकरी नहीं मिली। इसे लेकर वह प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान युवा बैरिकेडिंग तोड़कर इस्पात भवन के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे। तभी सुरक्षा में तैनात CISF के जवानों ने लाठीचार्ज कर दिया।
इस घटना में एक युवक की मौत हो गई। वह हरला थाना क्षेत्र के शिबूटांड़ गांव का रहने वाला था। लाठीचार्ज की घटना को लेकर बोकारो बंद का ऐलान किया हुआ है। इसके चलते आहूत बोकारो बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। विस्थापितों ने यह भी कहा कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता, उनका आंदोलन जारी रहेगा।