झारखंड में निजी हेलीकॉप्टर सेवा होगी शुरू, जानें पूरी जानकारी और किराया

Edited By Harman, Updated: 03 Apr, 2025 03:27 PM

private helicopter service will start soon in jharkhand

झारखंड में निजी हेलीकॉप्टर सेवा की शुरूआत जल्द होने वाली है। निजी हेलीकॉप्टर सेवा की यह पहल पर्यटन, व्यापार और परिवहन के क्षेत्र को उन्नत करने के लिए एक कारगागर कदम साबित हो सकता है।

रांची: झारखंड में निजी हेलीकॉप्टर सेवा की शुरूआत जल्द होने वाली है। निजी हेलीकॉप्टर सेवा की यह पहल पर्यटन, व्यापार और परिवहन के क्षेत्र को उन्नत करने के लिए एक कारगागर कदम साबित हो सकता है।

जानें पूरी जानकारी और किराया

मिली जानकारी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर सेवा का उपयोग खासतौर पर वैवाहिक समारोहों, धार्मिक-व्यवसायिक यात्राओं तथा मेडिकल इमरजेंसी के लिए किया जा सकेगा। निजी हेलीकॉप्टर सेवा की सुविधा का लाभ उठाने के लिए प्रति घंटे की दर से एक से डेढ़ लाख रुपये खर्च वहन करना पड़ेगा। वहीं इसके अतिरिक्त बुकिंग पर 18% जीएसटी भी लगाई जाएगी। बता दें कि हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए स्थानीय प्रशासन से अनुमति लेनी जरूरी होगी जिसके लिए इस सेवा का लाभ लेने वालों को अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा।

बता दें कि युवराज ग्रुप एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इस सेवा को संचालित किया जाएगा। कंपनी के पास चार से 12 सीटों तक की क्षमता वाले हेलीकॉप्टर है। वहीं इस सेवा का विस्तार झारखंड के अलावा पड़ोसी राज्य बिहार तक होगा। अब लोग इस सेवा का लाभ उठाकर सुविधापूर्वक सफर करके शीघ्रता से अपने गंतव्य स्थल पर पहुंच सकेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

203/8

20.0

Mumbai Indians

48/2

4.4

Mumbai Indians need 156 runs to win from 15.2 overs

RR 10.15
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!