Rose Day: अगर आपको अपने पार्टनर को देना है फूल तो रांची के राजभवन में करें विसिट, यहां मिलेंगे 200 से अधिक वैरायटी के गुलाब

Edited By Khushi, Updated: 07 Feb, 2025 03:21 PM

rose day if you want to give flowers to your partner then visit

Rose Day: आज यानी 7 फरवरी को रोज डे मनाया जा रहा है। रोज डे (Rose Day) के दिन अपने पार्टनर को गुलाब का फूल दिया जाता है और अपने प्यार का (Happy Rose Day 2025 Wishes) इजहार किया जाता है। यह दिन प्यार और रोमांस का प्रतीक है

Rose Day: आज यानी 7 फरवरी को रोज डे मनाया जा रहा है। रोज डे (Rose Day) के दिन अपने पार्टनर को गुलाब का फूल दिया जाता है और अपने प्यार का (Happy Rose Day 2025 Wishes) इजहार किया जाता है। यह दिन प्यार और रोमांस का प्रतीक है और लोग इस दिन को अपने पार्टनर के साथ मनाते हैं। वहीं, आज के दिन रांची के राजभवन में 200 से अधिक वैरायटी के गुलाब फूल देखने को मिलेंगे। यहां काले रंग के गुलाब से लेकर हर तरह के रंग का गुलाब बिक रहा है।

PunjabKesari

यहां ब्लैक गुलाब से लेकर मल्टी कलर गुलाब देखने को मिलेगा

दरअसल, राजधानी रांची का राजभवन कुछ दिनों के लिए आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। हर साल फरवरी के महीने में करीब 1 हफ्ते के लिए गेट खोला जाता है। ऐसे में लव बर्ड्स के लिए राजभवन का गेट खुलना किसी गिफ्ट से कम नहीं होता। राजभवन में आपको कम से कम 200 से अधिक वैरायटी के गुलाब फूल देखने को मिलेंगे। इसमें गोल्डन गुलाब से लेकर हर कलर और हर वैरायटी उपलब्ध है। यहां पर गुलाब के यूनिक नाम भी दिए गए हैं जैसे तब्बू, लड्डू और डालिया। यहां ऐसे-ऐसे फूल देखने को मिलेंगे जिसे शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा। यहां आपको ब्लैक गुलाब से लेकर मल्टी कलर गुलाब देखने को मिलेगा। ब्लैक गुलाब का नाम टैब्बी है। यहां पर जो आकर्षण केंद्र है वह है क्यारियां जो पूरे राजभवन में दिखेगा। इसमें सफेद रंग का सनफ्लावर है। इसके अलावा यहां पर रोज मेरी, मोगरा, चमेली, गुलमोहर, बेला, अपराजिता व जुई जैसे फूलों की जबरदस्त कलेक्शन देखने को मिलेंगे।

PunjabKesari

लोलो गुलाब लोगों को आ रहा पसंद

यहां मल्टी कलर के गुलाब सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं। मल्टी कलर गुलाब में एक ही गुलाब में 3 से 4 तरह के कलर होते हैं जिसमें गोल्डन, पर्पल, येलो, लाल और गुलाबी कलर होता है। इसके अलावा लोगों को व्हाइट मेरीगोल्ड खूब पसंद आ रहा है। बड़ा डालिया फूल भी खूब पसंद किया जा रहा है। डालिया फूल बहुत ही बड़ा होता है। वहीं, लोलो नाम का फूल भी लोकप्रिय हो रहा है। इसमें कम से कम 10 कलर मिलेंगे, इसका नाम लोलो है।

PunjabKesari

इतने बजे ले सकेंगे एंट्री

यहां पर आप सुबह के 10:00 बजे से लेकर 3:00 तक आ सकते हैं। यहां एंट्री फीस नहीं लगता। यहां अपना पहचान पत्र देकर ही एंट्री की जाती है। वहीं, यह राजभवन का गेट आम लोगों के लिए 12 फरवरी तक खुला रहेगा।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!