Edited By Khushi, Updated: 24 Apr, 2025 06:00 PM

Sahibganj News: झारखंड के साहिबगंज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां झाड़ियों में एक महिला का नर कंकाल मिला है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Sahibganj News: झारखंड के साहिबगंज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां झाड़ियों में एक महिला का नर कंकाल मिला है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत जसकुटी के पास का है। यहां एक महिला का नर कंकाल मिला है। साथ ही महिला की चप्पल, हाथ घड़ी, हैंडबैग और बैंक पासबुक भी मिले हैं। बताया जा रहा है कि राजमहल थाना क्षेत्र के मलाही टोला निवासी ऋतु देवी 7 अप्रैल बैंक जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन घर नहीं लौटी। परिजनों ने उसे ढूंढने की काफी कोशिश की, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल सका। परिजनों ने राजमहल थाना में ऋतु देवी की अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई थी।
ऋतु देवी के पति ने पुलिस को बताया कि गांव के ही गणेश साहा उनकी पत्नी को परेशान किया करता था और अश्लील हरकतें करता है। इसके बाद उन्होंने गणेश को चेतावनी भी दी थी। ऋतु देवी के पति ने दावा किया कि गणेश ने ही ऋतु देवी का अपहरण कर उसकी हत्या की और फिर शव को झाड़ियों में फेंक दिया।