बिहार में भीषण सड़क हादसा, JDU नेता समेत 2 लोगों की मौत, कार के उड़े परखच्चे

Edited By Ramanjot, Updated: 15 Apr, 2025 11:19 AM

road accident in bihar 2 people including jdu leader died

जानकारी के अनुसार, यह हादसा जिले के नेशनल हाइवे-139 पर बुलाकी बिगहा गांव में हुआ। बताया जा रहा है कि कार सवार पांच लोग झारखंड में स्थित रजरप्पा मंदिर से पूजा करके वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान उनकी कार एक कंटेनर से टकरा गई, जिससे कार सवार तीन लोगों...

Jehanabad Road Accident: बिहार के जहानाबाद से भीषण सड़क हादसे (Road Accident) की खबर सामने आई है, जहां एक तेज कार (Car) की कंटेनर से टक्कर हो गई। इस हादसे में जदयू नेता समेत दो लोगों की (JDU Leader Dies in Road Accident) मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

मां रजरप्पा के दर्शन कर लौट रहे थे सभी 
जानकारी के अनुसार, यह हादसा जिले के नेशनल हाइवे-139 पर बुलाकी बिगहा गांव में हुआ। बताया जा रहा है कि कार सवार पांच लोग झारखंड में स्थित रजरप्पा मंदिर से पूजा करके वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान उनकी कार एक कंटेनर से टकरा गई, जिससे कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग घायल भी हो गए। 

हादसा इतना भयानक था कि बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मृतकों में एक जदयू के जिला उपाध्यक्ष सह जिला बीस सूत्री सदस्य जीतन शर्मा शामिल है। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने कंटेनर के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!