Edited By Ramanjot, Updated: 13 Apr, 2025 03:56 PM

Buxar Road Accident: मृतक की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव निवासी 58 वर्षीय चवल यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि नासिरीगंज से बालू लेकर आ रहे ट्रक ने सड़क के किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक दी थी ट्रक...
Buxar Road Accident: बिहार के बक्सर जिले में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया, जहां दो ट्रकों (Truck) की सीधी टक्कर में चालक की मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक के परखचे उड़ गए। वहीं ट्रक के केबिन को काटकर ड्राइवर का शव बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के डुमरांव-बिक्रमगंज राष्ट्रीय राजमार्ग-120 पर कोरान सराय थाना गेट से कुछ दूरी पर घटी। मृतक की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव निवासी 58 वर्षीय चवल यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि नासिरीगंज से बालू लेकर आ रहे ट्रक ने सड़क के किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक दी थी ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
ट्रक का केबिन काटकर निकाला गया शव
हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद जेसीबी मशीन से क्षतिग्रस्त ट्रक का केबिन काटकर शव को बाहर निकाला गया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।