Edited By Ramanjot, Updated: 24 Apr, 2025 09:36 AM

विजय सिन्हा ने बुधवार को कहा कि नाम पूछा गया, धर्म पूछा गया और फिर गोली चला दी गई। यह न सिर्फ एक व्यक्ति पर हमला है। बल्कि सनातन की अस्मिता और भारत की एकता पर सीधा हमला है। उन्होंने पहलगाम की इस जघन्य घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस कठिन समय...
Pahalgam attack: बिहार के उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ( Pahalgam Terror Attack) को कायराना करतूत करार देते हुए कहा कि पहचान पूछकर गोली मारने वालों को देश कभी माफ नहीं करेगा।
"सनातन की अस्मिता और भारत की एकता पर सीधा हमला"
विजय सिन्हा ने बुधवार को कहा कि नाम पूछा गया, धर्म पूछा गया और फिर गोली चला दी गई। यह न सिर्फ एक व्यक्ति पर हमला है। बल्कि सनातन की अस्मिता और भारत की एकता पर सीधा हमला है। उन्होंने पहलगाम की इस जघन्य घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस कठिन समय में पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि भारत के शांतिपूर्ण सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करने का मुगालता पालने वाले आतंकियों का मंसूबा कभी सफल नहीं होने वाला है।
"आतंक के खिलाफ भारत एकजुट"
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आतंक के खिलाफ भारत एकजुट है, और इसका करारा जवाब दिया जाएगा। ऐसे कायराना कुकृत्य करने वाले को उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा। आतंकियों की पहचान तथा इस हमले से जुड़े संगठन की संलिप्तता को भारत अपने उच्च स्तरीय एजेंसी एवं सेना के सर्वोच्च अधिकारियों के सहयोग से ढूंढने में लगे हैं और इसमें बहुत जल्द सफलता भी मिलेगी।
सिन्हा ने कहा कि पहलगाम हमले में मारे गए बिहार के होनहार इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) अधिकारी मनीष रंजन की आतम की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। दुख की इस घड़ी में पूरा बिहार उनके परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि इस हमले में जान गंवाने वाले सभी मृतकों की आत्मा कि शांति के लिए प्रार्थना करता हूं साथ ही हमारी गहरी शोक संवेदना साभि मृतकों के परिवारजनों के प्रति है।