Edited By Ramanjot, Updated: 24 Apr, 2025 02:34 PM

पति वैद्यनाथन सहनी ने वैशाली थाना में दिए आवेदन में बताया कि उनकी पत्नी का पड़ोस में रहने वाले भतीजे के साथ लंबे समय से अफेयर चल रहा था। एक दिन जब वह घर से बाहर गया हुआ था कि तब उसकी पत्नी युवक के साथ फरार हो गई। उसकी बेटी ने मां को युवक के साथ जाते...
Bihar News: बिहार के वैशाली जिले से चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक अपनी चाची को लेकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि महिला दो बच्चों की मां है और उसका लंबे समय से पड़ोसी भतीजे के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। वहीं पीड़ित पति ने थाने में पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है।
पति वैद्यनाथन सहनी ने वैशाली थाना में दिए आवेदन में बताया कि उनकी पत्नी का पड़ोस में रहने वाले भतीजे के साथ लंबे समय से अफेयर चल रहा था। एक दिन जब वह घर से बाहर गया हुआ था कि तब उसकी पत्नी युवक के साथ फरार हो गई। उसकी बेटी ने मां को युवक के साथ जाते देखा तो तुरंत इसकी जानकारी पिता को दी।
इस मामले में नया मोड़ तब आया जब घटना के 2 दिन बाद पीड़ित पति के पास अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसमें कहा गया कि तुम्हारी पत्नी से देह व्यापार कराएंगे और पैसा कमाएंगे। इस धमकी के बाद परिवार सहमा हुआ है। उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। फिलहाल, यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।