जामताड़ा में सोहराय मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न, मांदर की थाप पर थिरके डॉ. इरफान अंसारी

Edited By Khushi, Updated: 09 Jan, 2025 03:30 PM

sohrai milan samaroh concluded with joy and enthusiasm

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री आवास जामताड़ा के सामने आयोजित सोहराय मिलन समारोह बीते बुधवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी उपस्थित हुए।

रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री आवास जामताड़ा के सामने आयोजित सोहराय मिलन समारोह बीते बुधवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी उपस्थित हुए। समारोह में लगभग 45,000 लोगों की भारी उपस्थिति रही, जिसने पूरे शहर का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम में आदिवासी परंपरागत नृत्य और ढोल-नगाड़ों की गूंज ने माहौल को और भी उल्लासपूर्ण बना दिया। इतनी बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी से यह आयोजन क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। इस मौके पर मंत्री इरफान अंसारी आदिवासी महिला कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ मांदर की थाप पर जमकर थिरके।

PunjabKesari

मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सबसे पहले सभी को सोहराय पर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, 'हमारे समाज की खूबसूरती यही है कि हम मिलजुल कर हर त्यौहार मनाते हैं। आज हम सभी एकजुट होकर सोहराय मना रहे हैं। मैं समस्त झारखंड वासियों को भी इस पर्व की ढेरों शुभकामनाएं देता हूं।' मंत्री ने अपनी हैट्रिक जीत पर जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा, 'आप सभी की बदौलत मैं तीसरी बार विधायक बना हूं और मंत्री पद पर हूं। भाजपा ने मुझे हराने के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन हमारा आदिवासी समाज एकजुट रहा और प्रचंड वोट देकर मुझे फिर से जीत दिलाई। भाजपा वाले आज तक मुझमें कोई ऐब नहीं निकाल पाए हैं।' मंत्री ने भाजपा पर धर्म और जाति के नाम पर समाज को बांटने की राजनीति की निंदा की। उन्होंने कहा, 'आज अगर मेरा आदिवासी समाज मेरे साथ नहीं होता, तो मैं विधायक नहीं बन पाता। मीडिया में तो मुझे हार चुका दिखाया गया था, लेकिन आप सबने मुझे जिताया। मैं निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा करता हूं और हर सुख-दुख में आपके साथ खड़ा रहता हूं।' मंत्री ने जात-पात की राजनीति पर बोलते हुए कहा, 'इतना काम करने के बावजूद अगर जात-पात में बंटकर वोट दिया जाता है, तो बुरा जरूर लगता है, लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि विकास कार्य लगातार जारी रहेगा। मैं हमेशा सभी के लिए खड़ा रहूंगा और आदिवासी समाज को सशक्त बनाने के लिए काम करता रहूंगा। अंसारी ने कहा कि जामताड़ा में मैंने आदिवासी समाज को एक अलग पहचान देने और उनकी आवाज बुलंद करने का काम किया है।'

PunjabKesari

पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने सोहराय पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'यह आदिवासियों का सबसे बड़ा त्योहार है, और हम हर वर्ष इसे धूमधाम से मनाते हैं। मैं कहना चाहता हूं कि नफरत से समाज नहीं चलता। गरीबों के लिए धड़कता हुआ दिल ही सच्चा दिल है। जामताड़ा हमेशा प्रेम और भाईचारे का प्रतीक रहा है। भाजपा की जात-पात की राजनीति यहां नहीं चलेगी। हमें कांग्रेस की नीतियों पर चलना होगा, जो मोहब्बत और भाईचारे का संदेश देती है।' इस अवसर पर मंत्री डॉ. अंसारी द्वारा उपस्थित लगभग 45,000 लोगों के बीच कंबल वितरित किए गए। वहीं, कंबल वितरण का यह कारवां काफी समय से जारी है और सोहराय पर्व के शुभ अवसर पर भी यह परंपरा निभाई गई। इस कार्य से सभी के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। सोहराय मिलन समारोह में इतनी बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति ने मंत्री डॉ. अंसारी की लोकप्रियता को फिर से साबित किया। लोगों का कहना है कि मंत्री ने अपने शासनकाल में जनता का दिल जीतने का काम किया है। उनकी सेवा भावना और निष्ठा के कारण जनता उन्हें दिल से चाहती है। यह कार्यक्रम मंत्री आवास के सामने आयोजित किया गया था, जो हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मौके पर अध्यक्ष दीपिका बेसरा, कार्यकारी अध्यक्ष विजय दुबे, प्रभु मंडल मुक्ता ,मंडल प्रमुख अंजलि हेंब्रम, आनंद लाल मरांडी, जिला प्रवक्ता इरशाद उल, हक आरसी, बीरबल अंसारी, विनोद छतरी, तनवीर आलम, अरुण दास, जयप्रकाश तिवारी और पार्टी के सभी पदाधिकारी गण कार्यकर्ता गण एवं सभी सम्मानित लोग उपस्थित हुए।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!