Edited By Khushi, Updated: 16 Aug, 2024 11:12 AM
आज यानी दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है। सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आई है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र में भी इस साल के आखिर तक होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता...
रांची: आज यानी दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है। सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आई है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र में भी इस साल के आखिर तक होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है।
बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग की तरफ से आज दोपहर 3 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी, जिसमें चारों राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का संभवत ऐलान होगा। बता दें कि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल जनवरी 2025 के पहले हफ्ते में खत्म होने वाला है और इस बार राज्य में विधानसभा चुनाव समय से पहले कराए जाएंगे।
गौरतलब है कि 2019 में झारखंड में विधानसभा चुनाव 81 सीटों पर और 5 चरणों में हुए थे। पहले चरण में 30 नवंबर, दूसरे चरण में 7 दिसंबर, तीसरे चरण में 12 दिसंबर, चौथे चरण में 16 दिसंबर और पांचवें व आखिरी चरण में 20 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे।