Edited By Khushi, Updated: 14 Jul, 2025 02:06 PM

दुमका: देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन रोड को दिसंबर 2025 तक हर हाल में बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जानकारी के मुताबिक देवघर से बासुकीनाथ तक बन रहा फोरलेन सड़क का निर्माण आने वाले दिनों में दुमका तक होगा।
दुमका: देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन रोड को दिसंबर 2025 तक हर हाल में बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जानकारी के मुताबिक देवघर से बासुकीनाथ तक बन रहा फोरलेन सड़क का निर्माण आने वाले दिनों में दुमका तक होगा।
बासुकीनाथ से दुमका तक फोरलेन सड़क निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। स्वीकृति मिलने के बाद दुमका से बासुकीनाथ के बीच फोरलेन सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। इसके लिए सरकारी जमीन तकरीबन 112.4427616 एकड़ और निजी जमीन तकरीबन 21.2247096 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जाएगी। विभाग की ओर जमीन अधिग्रहण के लिए प्रारंभिक अधिसूचना प्रकाशित करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। दुमका जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार ने कहा कि दुमका से बासुकीनाथ के लिए स्वीकृत फोरलेन सड़क समेत कई अहम सड़कों के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए विभागीय स्तर पर प्रारंभिक अधिसूचना से संबंधित गजट प्रकाशित कर दावा-आपत्ति समेत अन्य प्रक्रियाओं को पूरा करने की पहल होगी।
हर साल लगने वाले श्रावणी मेला की भीड़ को देखते हुए और आवागमन सुगम बनाने के लिए एनएच 114 एक के 45 किमी रोड का फोरलेनिंग कार्य किया जा रहा है। 1444 करोड़ की लागत से इसके निर्माण की मंजूरी मार्च 2023 में ही दी गयी थी, जिसे 11 दिसंबर 2025 तक पूरा किया जाना था। इंजीनियरों ने बताया कि इसके निर्माण का जिम्मा मेसर्स गवार बासुकीनाथ हाईवे प्राइवेट लि. को सौंपा गया है।