Edited By Khushi, Updated: 26 Jul, 2025 05:16 PM

बोकारो: झारखंड में बोकारो जिले के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई लूट कांड के मामले में पुलिस ने 34 लाख रुपये के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बोकारो के पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने बताया कि 18 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली कि अभय आनंद से 60...
बोकारो: झारखंड में बोकारो जिले के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई लूट कांड के मामले में पुलिस ने 34 लाख रुपये के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बोकारो के पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने बताया कि 18 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली कि अभय आनंद से 60 लाख रुपए अपराधियों ने लूट लिए है।
इस मामले में जांच कमेटी का गठन किया गया तथा तकनीकी सेल के सहारे उक्त कांड का उद्वेदन किया गया। इस मामले में जामताड़ा जिले के महिजाम थाना के घासी पहाड़ी निवासी नरेश मंडल और अमित साव को जामताड़ा से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन कथित अपराधियों के विरूद्ध झारखंड के कई थाना क्षेत्र में कई आपराधिक मामले दर्ज है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने लूट कांड का 34 लाख रुपये के अलावा इस कांड में प्रयुक्त एक बुलेट और एक कार और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया है। इस लूटकांड में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।