Edited By Khushi, Updated: 02 Aug, 2025 05:32 PM

Koderma News: झारखंड के कोडरमा से एक पति की हैवानियत सामने आई है जहां पानी मांगने पर महिला को उसके पति ने पेशाब पिला दिया। वहीं, महिला ने अपने पति के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी है।
Koderma News: झारखंड के कोडरमा से एक पति की हैवानियत सामने आई है जहां पानी मांगने पर महिला को उसके पति ने पेशाब पिला दिया। वहीं, महिला ने अपने पति के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी है।
पानी मांगने पर पति ने पत्नी को पिलाया पेशाब
मामला जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि 27 वर्षीया महिला की शादी हिंदू रीति- रिवाज के साथ 2022 में मरकच्चो प्रखंड की उत्तरी पंचायत स्थित ब्लाक पर सोनू साव के साथ हुई थी। शादी होने के 10 महीने तक सब ठीक रहा, लेकिन इसके बाद महिला के बेरोजगार पति ने कारोबार के लिए मायके वालों से 5 लाख रुपये लाने को कहा। महिला ने पति से कहा कि उसके पिता गरीब हैं, वह नहीं दे पाएंगे। इसके बाद हैवान पति ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और मायके जाने पर पाबंदी लगा दी। कहा कि अगर तुम मायके गई तो 5 लाख लाए बिना नहीं लौटना। पत्नी ने पति की इस बात पर ऐतराज जताया तो हैवान पति ने उसके साथ मारपीट कर उसे कमरे में बंद कर दिया। कमरे में वह प्यास से तड़पने लगी। हद तो तब हो गई जब पत्नी ने पानी मांगा तो पति ने उसे पेशाब पिला दिया।
वहीं, पति ने पत्नी के सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया और कि उसकी पत्नी शादी में दिए गए 2.5 लाख के जेवर और उनकी मां के भी कुछ जेवर लेकर घर से निकल गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच की रही है।