Edited By Harman, Updated: 12 Feb, 2025 09:09 AM
![the governor interacted with the students in ranchi raj bhavan garden](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_09_08_495793971ranchirajbhavan-ll.jpg)
झारखंड की राजधानी रांची के राज भवन उद्यान का मंगलवार को 52324 लोगों ने भ्रमण एवं परिदर्शन किया। विदित हो कि राज्यपाल के निदेशानुसार राज भवन उद्यान को आम नागरिकों के भ्रमण एवं परिदर्शन के लिए 6 फरवरी से 12 फरवरी, 2025 तक खोला गया है।
रांची राज भवन: झारखंड की राजधानी रांची के राज भवन उद्यान का मंगलवार को 52324 लोगों ने भ्रमण एवं परिदर्शन किया। विदित हो कि राज्यपाल के निदेशानुसार राज भवन उद्यान को आम नागरिकों के भ्रमण एवं परिदर्शन के लिए 6 फरवरी से 12 फरवरी, 2025 तक खोला गया है।
आगंतुकों से मिले राज्यपाल
उद्यान भ्रमण का समय पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक निर्धारित है तथा प्रवेश राज भवन के गेट संख्या 2 से सुरक्षा जांचोपरांत 1 बजे अपराह्न तक है। इस दौरान राज्यपाल उद्यान भ्रमण के दौरान आगंतुकों से मिले।
राजभवन उद्यान में राज्यपाल ने आमजन और बच्चों के संग खिंचवाई तस्वीरें
इस दौरान विभिन्न आयु वर्ग के लोगों, विशेषकर छात्र-छात्राओं से संवाद किया, उनकी जिज्ञासाओं का उत्तर दिया एवं उनकी प्रतिक्रियाएँ जानीं। इस दौरान उन्होंने आगंतुकों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। राज्यपाल की सहजता और आत्मीयता ने सभी आगंतुकों को अभिभूत कर दिया।