Edited By Khushi, Updated: 12 Jul, 2025 04:38 PM

Chaibasa News: झारखंड के चाईबासा में उस वक्त हड़कंप मच गया है जब 10वीं वे छात्र ने हॉस्टल में तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की...
Chaibasa News: झारखंड के चाईबासा में उस वक्त हड़कंप मच गया है जब 10वीं वे छात्र ने हॉस्टल में तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला झारखंड राज्य से सटे ओडिशा सीमावर्ती के चंपुआ थाना अंतर्गत केरला इंग्लिश मीडियम स्कूल के हॉस्टल का है। यहां 10वीं वे छात्र ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी कैमरे में देखा जा सकता है कि छात्र कमरे से निकलकर खिड़की की ओर बढ़ता है और दूसरे छात्रों के देखते ही देखते वह नीचे कूद जाता है। मृतक खरसावां प्रखंड के कोचा गांव का बताया जा रहा है। वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद ही मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।