Edited By Khushi, Updated: 24 Apr, 2025 05:21 PM

Deoghar News: झारखंड के देवघर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Deoghar News: झारखंड के देवघर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि बीते बुधवार को मधुपुर के लालपुर निवासी हेमलाल मुर्मू अपनी होने वाली साली अन्नू टुडू उर्फ गुड़ी टुडू के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। इस दौरान एक ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। हादसे में अन्नू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हेमलाल मुर्मू गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में हेमलाल को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बता दें कि कल यानी 25 अप्रैल को अन्नू की बड़ी बहन की शादी मृतक हेमलाल मुर्मू से होने वाली थी। इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं।