Edited By Khushi, Updated: 05 Jul, 2025 04:53 PM

Koderma News: झारखंड के कोडरमा से प्रिंसिपल की बर्बरता सामने आई है जहां प्रिंसिपल ने छात्र को जमकर पीटा जिससे बच्चे की त्वचा तक छिल गई है। वहीं पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Koderma News: झारखंड के कोडरमा से प्रिंसिपल की बर्बरता सामने आई है जहां प्रिंसिपल ने छात्र को जमकर पीटा जिससे बच्चे की त्वचा तक छिल गई है। वहीं पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मामला जिले के असनाबाद स्थित साईं इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का है। बताया जा रहा है कि यूकेजी कक्षा में पढ़ने वाला छात्र राज कुमार ने अपनी नोट्स की कॉपी पानी में भिगो दी थी। इस बात से गुस्साए स्कूल के प्रिंसिपल रितेश कुमार ने बच्चे की डंडे से जमकर पिटाई की जिससे मासूम बच्चे के शरीर पर गंभीर चोट के निशान छप गए। इतना ही नहीं प्रिंसिपल की मार से बच्चे की त्वचा तक छिल गई है। वहीं, बच्चे का इलाज कराया जा रहा है।
स्कूल के प्रिंसिपल ने घटना को लेकर अपनी गलती मान ली है। उन्होंने कहा कि छात्र ने पिछले 6 महीनों के नोट्स को नुकसान पहुंचा दिया था, जिससे आक्रोश में उन्होंने अनुचित कदम उठा लिया। उन्होंने बच्चे के परिजनों से माफी मांगी है।