Edited By Khushi, Updated: 14 Feb, 2025 03:45 PM
![mainiyan samman yojana why is the money of maina samman yojana not coming](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_15_45_170494707mainasammanyojana-ll.jpg)
Mainiyan Samman Yojana: झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (Mainiyan Samman Yojana) महिलाओं के लिए अच्छी साबित हो रही है, लेकिन लाभुकों को अब तक जनवरी और फरवरी का पैसा नहीं मिला है जिससे कुछ महिलाएं आक्रोश में है तो कुछ...
Mainiyan Samman Yojana: झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (Mainiyan Samman Yojana) महिलाओं के लिए अच्छी साबित हो रही है, लेकिन लाभुकों को अब तक जनवरी और फरवरी का पैसा नहीं मिला है जिससे कुछ महिलाएं आक्रोश में है तो कुछ सरकार से नाराज दिख रही हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_42_504662680maina-samman-yojana.jpg)
इस कारण नहीं मिल रहा योजना का पैसा
दरअसल, अब तक मंईयां योजना में कई फर्जीवाड़े सामने आए हैं और कई गड़बड़िया भी सामने आई है। इन सभी की वजह से मंईयां सम्मान योजना की राशि रोक दी गई है। कहा जा रहा है कि योजना में पहले फर्जीवाड़ों की जांच की जाएगी उसके बाद योजना की राशि लाभुकों के खाते में आएगी। बड़े पैमाने में फर्जीवाड़ों को देख कर ही पैसा रोक दिया गया ताकि योजना की किस्त फर्जी लोगों को न मिल सके। जैसे ही सत्यापन पूरा हो जाएगा उसके बाद फिर हर माह पैसे समय से पहुंचना शुरू हो जाएंगे।
वहीं, राज्य सरकार सभी बिंदुओं पर मंथन कर रही है जिससे बिना देर हुए पैसे सीधे खाते में पहुंचना शुरू हो जाए। इसी बीच लाभुकों के मन में यह सवाल भी उठ रहा है कि कहीं योजना बंद न हो जाए। उधर, विपक्ष ने भी दावा किया है कि योजना जस्द ही बंद हो जाएगी। विपक्ष का कहना है कि सरकार के पास फंड नहीं है जिसके चलते योजना की राशि खाते में नहीं आ रही है।