Edited By Ramanjot, Updated: 29 Jul, 2025 11:13 AM

जिला पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, औराई थाना क्षेत्र निवासी लड़की शनिवार को अपना फोन ठीक करवाने के लिए घर से बाहर गई थी, जिसके बाद से वह लापता हो गई थी। लड़की के वापस नहीं लौटने पर उसके पिता ने रविवार को औराई थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें...
Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक दलित लड़की के साथ दुष्कर्म किए जाने के आरोप में खराब मोबाइलों को ठीक करने की दुकान के मालिक और उसके कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
गांव से कुछ दूरी पर बेहोश पड़ी मिली लड़की
जिला पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, औराई थाना क्षेत्र निवासी लड़की शनिवार को अपना फोन ठीक करवाने के लिए घर से बाहर गई थी, जिसके बाद से वह लापता हो गई थी। लड़की के वापस नहीं लौटने पर उसके पिता ने रविवार को औराई थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें दावा किया गया कि उन्हें लड़की के अपहरण का संदेह है। पुलिस द्वारा गहन तलाशी शुरू किए जाने के बाद लड़की गांव से कुछ दूरी पर बेहोश पड़ी मिली। कथित अपराधियों ने लड़की को इस स्थान पर लाकर फेंक दिया था और उसके सिर पर रॉड से भी प्रहार किया था। लड़की को चिकित्सा जांच और उपचार के लिए मुजफ्फरपुर शहर के एसकेएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मोबाइल की दुकान के मालिक और उसके सहयोगी को पकड़ लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस बीच, कांग्रेस की बिहार इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में एसकेएमसीएच अस्पताल का दौरा कर लड़की की स्थिति का जायजा लिया। लड़की के सिर में गंभीर चोट आई है। पत्रकारों से बात करते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी (बीपीसीसी) अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा, ‘‘इस मामले में जिला कांग्रेस के हस्तक्षेप के बाद ही लड़की को उचित चिकित्सा सहायता मिलनी शुरू हुई।''