Edited By Swati Sharma, Updated: 16 Feb, 2025 02:19 PM
![a 14 year old girl was stabbed to death in chhapra bihar](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_15_160334443minormurder-ll.jpg)
Chhapra Crime News: बिहार के सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र से पुलिन में रविवार को खेत से एक किशोरी का शव बरामद (Body of a teenage girl found) किया। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि...
Chhapra Crime News: बिहार के सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र से पुलिन में रविवार को खेत से एक किशोरी का शव बरामद (Body of a teenage girl found) किया। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
घर से 200 मीटर दूर खेत में मिला शव
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर बजहिंया गांव स्थित खेत से एक किशोरी का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान संजय महतो की पुत्री अंजली कुमारी (14) के रूप में की गई है। अंजली की चाकू मारकर हत्या की गयी है। घर से 200 मीटर दूर खेत में किशोरी का शव मिला है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस के साथ ही सोनपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं विधि विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) की टीम और डॉग स्क्वायड पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में विशेष कार्य बल (STF) का गठन किया गया है। शव को पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।