Edited By Ramanjot, Updated: 31 Jan, 2025 11:39 AM
बताया जा रहा है कि मृतक महिला गुलाबी देवी सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामविशनपुर पंचायत वार्ड नंबर 2 दहीपौड़ी गांव की रहने वाली थी। वे अपने बेटे और गांव के अन्य लोगों के साथ महाकुंभ गई थी। वहीं भगदड़ की घटना में गुलाबी देवी के घायल होने के...
Mahakumbh Stampede: प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ में कई लोगों की जान चली गई। इस घटना में बिहार से कुल 11 लोगों के मौत की खबर है। इनमें सुपौल में रहने वाली गुलाब देवी भी शामिल हैं, जिसने अपने बेटे के सामने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। वहीं गुरुवार (30 जनवरी) की दोपहर करीब 3:30 बजे उत्तर प्रदेश प्रशासन के सहयोग से महिला के शव को सुपौल लाया गया।
डेढ़ घंटे तक सहायता नहीं मिलने से बिगड़ी हालत
बताया जा रहा है कि मृतक महिला गुलाबी देवी सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामविशनपुर पंचायत वार्ड नंबर 2 दहीपौड़ी गांव की रहने वाली थी। वे अपने बेटे और गांव के अन्य लोगों के साथ महाकुंभ गई थी। वहीं भगदड़ की घटना में गुलाबी देवी के घायल होने के बाद बेटा नारायण यादव अपनी मां को बचाने की कोशिश करता रहा। परिजनों ने बताया कि, करीब डेढ़ घंटे तक कोई सहायता नहीं मिलने से गुलाबी देवी की हालत और खराब हो गई।
इसके बाद प्रशासन ने एंबुलेंस की व्यवस्था की और अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं गुरुवार को जैसे ही गुलाब देवी का शव गांव पहुंचा तो ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बताया जा रहा है कि गुलाबी देवी के पति की दो साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी।