Edited By Swati Sharma, Updated: 19 Aug, 2025 02:15 PM

Siwan Crime News: बिहार के सीवान जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब नहर के बांध पर लापता युवक का अधजला शव मिला। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक,...
Siwan Crime News: बिहार के सीवान जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब नहर के बांध पर लापता युवक का अधजला शव मिला। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के खोरी पाकर गंडक नहर की है। मृतक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के मलमलिया निवासी स्वर्गीय रवींद्र सिंह के 25 वर्षीय बेटे पीयूष कुमार के रूप में हुई है। वह हिमाचल प्रदेश में रहकर पढ़ाई करता था। युवक तीन-चार दिन पहले ही घर लौटा था। बताया जा रहा है कि सोमवार शाम से पीयूष लापता था। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।मंगलवार सुबह कुछ लोग खोरी पाकर गंडक नहर के बांध की तरफ गए तो उन्होंने युवक का अधजला शव देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
इलाके में दहशत का माहौल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि युवक की पहले धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई और फिर हत्या कर पहचान छिपाने के लिए शरीर और चेहरे को पेट्रोल डालकर जला दिया। अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल, पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।