Edited By Swati Sharma, Updated: 26 Mar, 2025 02:32 PM

Bihar Inter Result 2025: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा (Bihar Board Inter Exam) जमुई की बेटी अनुप्रिया ने शानदार प्रदर्शन किया है। उत्क्रमित उच्च विद्यालय मिर्जागंज की इस होनहार छात्रा ने साइंस स्ट्रीम में पूरे राज्य में चौथा स्थान हासिल किया है। इससे...
Bihar Inter Result 2025: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा (Bihar Board Inter Exam) जमुई की बेटी अनुप्रिया ने शानदार प्रदर्शन किया है। उत्क्रमित उच्च विद्यालय मिर्जागंज की इस होनहार छात्रा ने साइंस स्ट्रीम में पूरे राज्य में चौथा स्थान हासिल किया है। इससे पहले मैट्रिक परीक्षा में भी अनुप्रिया ने 13वां रैंक प्राप्त किया था।
IAS बनना चाहती हैं अनुप्रिया
अनुप्रिया बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी रही हैं और अब उनका लक्ष्य मेडिकल की पढ़ाई के बाद आईएएस (IAS) बनना है। उनकी इस सफलता पर माता-पिता बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। अनुप्रिया के पिता एक शिक्षक हैं और मां गृहिणी हैं, जिन्होंने अपनी बेटी को आगे बढ़ने के लिए पूरा सहयोग दिया। अनुप्रिया का कहना है कि शिक्षा ही सफलता की कुंजी है और हर बच्चे को पढ़ाई को गंभीरता से लेना चाहिए। उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल और समाज के लोग भी उत्साहित हैं।
सात से आठ घंटा हर दिन पढ़ती थी अनुप्रिया
अपनी सफलता को लेकर अनुप्रिया ने बताया कि वह सात से आठ घंटा हर दिन पढ़ती थी। इसके बाद ऑनलाइन क्लासेस, ऑनलाइन कोचिंग के साथ यूट्यूब से मदद लेती थी। जो भी विषय अच्छा लगता था। उसे यूट्यूब से पढ़ती थी। उन्होंने बताया कि मेरा मेरा पसंदीदा विषय फिजिक्स है। उन्होंने मैट्रिक में 13वां स्थान इंटर में चौथा रैंक को लेकर कहा कि मैट्रिक में क्या गलतियां हुई थी। उसको सुधारने की कोशिश की। मेरी सफलता में मेरे माता-पिता और हमारे शिक्षाक का बहुत बड़ा योगदान है। अनुप्रिया ने कहा कि उनका लक्ष्य मेडिकल की पढ़ाई के बाद आईएएस बनना है और समाज की सेवा करना है।