Edited By Swati Sharma, Updated: 27 Mar, 2025 01:04 PM

Patna ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आईएएस अधिकारी संजीव हंस के (IAS officer Sanjeev Hans) खिलाफ जारी धनशोधन से जुड़े मामले की जांच के तहत गुरुवार को बिहार सरकार के कुछ अधिकारियों और इंजीनियरों (Officers and Engineers) के खिलाफ नए सिरे से...
Patna ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आईएएस अधिकारी संजीव हंस के (IAS officer Sanjeev Hans) खिलाफ जारी धनशोधन से जुड़े मामले की जांच के तहत गुरुवार को बिहार सरकार के कुछ अधिकारियों और इंजीनियरों (Officers and Engineers) के खिलाफ नए सिरे से छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
कुछ नकदी और दस्तावेज जब्त।। ED Raid
सूत्रों ने बताया कि पटना में करीब छह-सात जगहों पर छापेमारी (ED Raid) की जा रही है। कुछ नकदी और दस्तावेज जब्त (Documents Seized) किए गए हैं। यह छापेमारी रिश्वतखोरी के आरोपों का सामना कर रहे सरकारी अधिकारियों और इंजीनियरों के यहां की जा रही है। आईएएस अधिकारी संजीव हंस (IAS officer Sanjeev Hans) के खिलाफ धन शोधन से जुड़ा मामला बिहार पुलिस की विशेष सतर्कता इकाई द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी से उत्पन्न हुआ है। हंस 1997 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, जो पिछली पदस्थापना के रूप में बिहार ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव के रूप में कार्यरत थे।
ईडी (ED) ने आरोप लगाया है कि हंस ने ‘‘बिहार सरकार में विभिन्न प्रमुख पदों पर रहते हुए और 2018-2023 के दौरान केंद्रीय प्रतिनियुक्तियों के दौरान भ्रष्ट आचरण में लिप्त होकर अवैध धन अर्जित किया।'' ईडी (ED) द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों पर टिप्पणी लेने के लिए हंस से संपर्क नहीं किया जा सका। एजेंसी ने इससे पहले हंस के ‘‘सहयोगियों'' द्वारा अर्जित 23 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क कर ली थी। वहीं, सूत्रों की माने तो ईडी को करोड़ों रुपए मिले हैं। भवन निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर तारिणी दास के घर नोट गिनने की मशीनें मंगवाई गई है।