सांसद सुधाकर सिंह के बयान पर भड़के मंत्री अशोक चौधरी, कहा- "सड़क छाप भाषा न बोलें"

Edited By Ramanjot, Updated: 28 Oct, 2024 09:45 AM

ashok chaudhary got angry on the statement of mp sudhakar singh

अशोक चौधरी ने बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सांसद सुधाकर सिंह के द्वारा बिहार सरकार के दोनों उप मुख्यमंत्री को ‘रावण का अवतार' कहे जाने पर कहा कि उनको सड़क छाप भाषा नहीं बोलनी चाहिए। वे एक सांसद है...

गया: बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Chaudhary) ने रविवार को सांसद सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सांसद के तौर पर उन्हेंं भाषा पर संयम रखने की जरूरत है।

अशोक चौधरी ने बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सांसद सुधाकर सिंह के द्वारा बिहार सरकार के दोनों उप मुख्यमंत्री को ‘रावण का अवतार' कहे जाने पर कहा कि उनको सड़क छाप भाषा नहीं बोलनी चाहिए। वे एक सांसद है और इसका ख्याल रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीतिक जीवन और सार्वजनिक जीवन में व्यवहारिकता होनी चाहिए।

मंत्री ने कहा कि हिंदी में बहुत है और अच्छे शब्दों का चयन कर भाषा बोलनी चाहिए। अच्छे शब्दों का प्रयोग कर विरोधियों को जवाब देना चाहिए। उन्हें राजनीतिक जीवन में और सीखने की जरूरत है। एक सांसद को इस तरह की भाषा शोभा नहीं देती। चौधरी ने पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार के ऊपर मानहानि का केस दर्ज करने के मामले पर कहा कि इसका जवाब हमारे प्रवक्ता देंगे। यह अदालत का मामला है और न्यायालय को ही देखना चाहिए। 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!