Edited By Ramanjot, Updated: 22 Mar, 2025 05:20 PM

भोजपुरी गानों में बढ़ती अश्लीलता के खिलाफ बिहार पुलिस के अभियान को समाज का समर्थन मिलने लगा है। बिहार दिवस के अवसर पर भोजपुरी और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार, गायक और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर इस पहल के समर्थन में आगे आए हैं।
पटना: भोजपुरी गानों में बढ़ती अश्लीलता के खिलाफ बिहार पुलिस के अभियान को समाज का समर्थन मिलने लगा है। बिहार दिवस के अवसर पर भोजपुरी और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार, गायक और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर इस पहल के समर्थन में आगे आए हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू चंद्रा द्वारा हाईकोर्ट में दाखिल पीआईएल के बाद अब भोजपुरी इंडस्ट्री से भी आवाजें उठने लगी हैं। कलाकारों का कहना है कि भाषा कोई भी हो, लेकिन द्विअर्थी और अश्लील गानों को किसी भी कीमत पर बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए।
भोजपुरी और हिंदी सिनेमा के कलाकार बोले – अश्लीलता पर लगे रोक
बिहार स्थापना दिवस पर मशहूर सिंगर प्रिया मलिक ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर कहा कि माता सीता की जन्मभूमि पर स्त्रियों का अपमान करने वाले गानों का पूरी तरह से बहिष्कार किया जाना चाहिए। उन्होंने बिहार पुलिस के इस अभियान को सराहा और इसे समाज के लिए एक ज़रूरी कदम बताया। इसी तरह, ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’, ‘दिल ने फिर याद किया’, ‘जहां जाएगा हमें पाएगा’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के अभिनेता विनय आनंद ने भी इस पहल का समर्थन करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील गाने बजाना गलत है और इससे समाज पर नकारात्मक असर पड़ता है।
टीवी जगत की हस्तियां भी आईं समर्थन में
टीवी शो ‘निमकी मुखिया’, ‘फुलवा’, ‘झांसी की रानी’ जैसी हिट सीरियल्स में नजर आ चुकीं अभिनेत्री रीना रानी ने भी अश्लील गानों पर सख्ती बरतने की मांग की। उन्होंने कहा कि भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में लगातार ऐसे द्विअर्थी गाने बनाए जा रहे हैं, जिससे समाज दूषित हो रहा है। वहीं, ‘द माउंटेन मैन’, ‘गुलमोहर’ जैसी फिल्मों की अभिनेत्री स्नेहा पल्लवी ने कहा कि यह अभियान समाज को गंदे गानों से मुक्त कराने का एक सशक्त प्रयास है और इसे सभी का समर्थन मिलना चाहिए।
इंफ्लुएंसर्स और फैशन डिज़ाइनर भी आए समर्थन में
बिहार के फैशन डिज़ाइनर नीतिश चंद्रा ने इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि अश्लील गानों से महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचती है। वहीं, पटना की प्रसिद्ध ब्लॉगर सलोनी सिंह और लाइफस्टाइल इंफ्लुएंसर करिश्मा भारद्वाज ने भी इस मुहिम को समर्थन देते हुए लोगों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर ऐसे गाने न बजायें और न ही किसी को बजाने दें।
डीजीपी का कड़ा निर्देश – नहीं बजेगा अश्लील गाना, होगी कार्रवाई
बिहार पुलिस महानिदेशक (DGP) विनय कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में अश्लील गानों को लेकर सख्ती बरती जाएगी। पुलिस मुख्यालय से सभी जिलों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी आयोजन में ऐसे गाने बजाए जाने पर कार्रवाई की जाए। साथ ही, इन गानों का प्रसारण करने वालों के खिलाफ भी कानूनी कदम उठाए जाएंगे। बिहार पुलिस का मानना है कि ऐसे गीतों से महिलाओं की सुरक्षा और गरिमा पर सीधा असर पड़ता है और समाज में असुरक्षा की भावना बढ़ती है।