Edited By Ramanjot, Updated: 27 Mar, 2025 08:54 PM

राज्य की विद्युत वितरण कंपनी द्वारा एक अभिनव पहल के तहत समय पर बिजली बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है।
पटना: राज्य की विद्युत वितरण कंपनी द्वारा एक अभिनव पहल के तहत समय पर बिजली बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य नियमित रूप से बिल भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करना और अन्य उपभोक्ताओं को भी समय पर भुगतान करने के लिए प्रेरित करना है।
अब तक उत्तर बिहार के सुपौल, सहरसा, दरभंगा, मोतिहारी में 100 से अधिक उपभोक्ताओं को यह सम्मान दिया जा चुका है। इन उपभोक्ताओं में घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ता शामिल हैं, जिन्होंने नियमित रूप से अपने बिजली बिल का भुगतान किया है और विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में योगदान दिया है।
इस पहल से न केवल समय पर भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं का मनोबल बढ़ा है, बल्कि अन्य उपभोक्ताओं के लिए भी यह एक प्रेरणादायक उदाहरण बन रहा है। समय पर बिजली बिल भुगतान से उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होती है, साथ ही विलंब शुल्क से भी बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस योजना को आगे भी जारी रखा जाएगा, जिससे अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा सके और राज्य में विद्युत वितरण प्रणाली को और अधिक मजबूत बनाया जा सके। उपभोक्ताओं को डिजिटल माध्यमों से भुगतान करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है, जिससे बिल भुगतान की प्रक्रिया और अधिक सरल हो जाए।
इसके अलावा राजस्व संग्रहण के दौरान बेहतर कार्य करने पर अधिकारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2024-25 में राजस्व संग्रहण में जिन अधिकारों व कर्मचारियों ने बेहतर कार्य किया है, वे भी सम्मानित होंगे।