Edited By Harman, Updated: 25 Mar, 2025 09:18 AM

प्रशांत किशोर सोमवार को जन सुराज उद्घोष यात्रा के तहत एक दिवसीय दौरे पर बेगूसराय पहुंचे और संवाददाता सम्मेलन के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लालू यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ‘‘लालू की नजर में बिहार में...
Prashant Kishor: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव को बिहार की 13 करोड़ जनता की नहीं बल्कि अपने बाल-बच्चों की चिंता है।
प्रशांत किशोर सोमवार को जन सुराज उद्घोष यात्रा के तहत एक दिवसीय दौरे पर बेगूसराय पहुंचे और संवाददाता सम्मेलन के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लालू यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ‘‘लालू की नजर में बिहार में सिर्फ एक लाल है, जिसका नाम तेजस्वी यादव है। लालू को बिहार की 13 करोड़ जनता की चिंता नहीं है। वह केवल अपने परिवार और बच्चों से आगे नहीं सोच सकते, तो वह कैसे देखेंगे कि बिहार में और कौन है।
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार भी जमकर बोला हमला
जनसुराज के सूत्रधार ने कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की पलायन रोको यात्रा पर हमला बोलते हुए कहा कि यह जन सुराज के प्रयास की ताकत है कि आज दूसरे राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता जमीन पर जाकर जनता से संवाद स्थापित कर रहे हैं। जन सुराज के आने से दूसरे राजनीतिक दलों को यह एहसास हो गया है कि यदि वे काम नहीं करेंगे तो जनता उन्हें नकार देगी। प्रशांत किशोर ने कहा कि पत्रकारों को कन्हैया कुमार से सवाल करना चाहिए कि वो बिहार में पलायन की बात कर रहे हैं, जबकि उनकी पार्टी के तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी कहते हैं कि बिहारियों के डीएनए में मजदूरी है। बिहारी मजदूर बनने के लिए ही पैदा होते हैं। कन्हैया के साथ-साथ राहुल गांधी को भी रेवंत रेड्डी के बयान पर जवाब देना चाहिए। बिहार के बाहर उनके नेता बिहारियों को गाली देते हैं और वे यहां आकर बिहार के लोगों से वोट कैसे मांग सकते हैं।
तेजस्वी यादव और कांग्रेस पर भी साधा निशाना
जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव और कांग्रेस पर भी हमला बोला और कहा कि जब शिक्षकों की बहाली हुई थी तब सरकार महागठबंधन की थी और तेजस्वी यादव उस सरकार में उपमुख्यमंत्री थे। लेकिन, तब उन्हें बिहार के युवाओं की चिंता नहीं हुई। साथ ही जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में होती है तब वह डोमिसाइल नीति का विरोध नहीं करती। उन्होंने कहा कि मैंने युवाओं से जुड़े मुद्दे जैसे बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) पेपर लीक, डोमिसाइल नीति को लेकर आमरण अनशन किया था। जन सुराज कह रहा है कि बिहार की नौकरियों में 75 फीसदी सीटें बिहार के बच्चों के लिए आरक्षित होनी चाहिए।