Edited By Ramanjot, Updated: 17 Mar, 2025 09:57 PM

गर्मी के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा 157 ग्रिड उपकेंद्रों में 445 पावर ट्रांसफॉर्मरों और अन्य इलेक्ट्रिकल उपकरणों का अनुरक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है।
पटना: गर्मी के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा 157 ग्रिड उपकेंद्रों में 445 पावर ट्रांसफॉर्मरों और अन्य इलेक्ट्रिकल उपकरणों का अनुरक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है। कंपनी के मुख्यालय और क्षेत्रीय कार्यालयों के अभियंताओं ने मिलकर बीते महीने इस कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
समय पर मेंटेनेंस से बिजली आपूर्ति होगी सुचारु
बिजली आपूर्ति की विश्वसनीयता और दक्षता बनाए रखने के लिए ग्रिड उपकेंद्रों में उपकरणों का नियमित निरीक्षण आवश्यक होता है। अभियंताओं द्वारा ट्रांसफॉर्मर और अन्य महत्वपूर्ण उपकरणों की जांच कर समय पर आवश्यक सुधार किए गए ताकि उपभोक्ताओं को निर्बाध और सुरक्षित बिजली मिल सके।
मेंटेनेंस में किन चीजों पर दिया गया जोर
ग्रिड उपकेंद्रों के अनुरक्षण के दौरान निम्नलिखित कार्य किए गए:
- ट्रांसफॉर्मर के नट-बोल्ट को कसना और धूल-मिट्टी की सफाई
- ऑयल लीकेज की मरम्मत और सिलिका जेल की स्थिति की जांच
- कंट्रोल पैनल में लगे स्विच, वोल्टमीटर, अमीटर आदि की सफाई और टेस्टिंग
- संचरण लाइनों की टावर-टू-टावर पेट्रोलिंग
- जंपर टाइटनिंग और मिसिंग टावर मेंबर को जोड़ना
- टावरों पर उगी जंगली लताओं को हटाना
- ग्रिड सुरक्षा और दक्षता पर विशेष ध्यान
कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, ग्रिड उपकेंद्रों की सुरक्षा और विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए यह वार्षिक मेंटेनेंस अनिवार्य होता है। आमतौर पर यह कार्य ठंड के मौसम में किया जाता है ताकि उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति में किसी तरह की बाधा न हो। इस पहल से गर्मी के मौसम में भी निर्बाध बिजली सुनिश्चित की जा सकेगी।