Edited By Khushi, Updated: 18 Aug, 2024 06:07 PM
चंपई सोरेन द्वारा बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच सीएम हेमंत ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी घर और पार्टी तोड़ने का काम करती है। सीएम हेमंत ने कहा कि ये लोग गुजरात, असम, महाराष्ट्र से लोंगो को लाकर...
रांची: चंपई सोरेन द्वारा बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच सीएम हेमंत ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी घर और पार्टी तोड़ने का काम करती है।
सीएम हेमंत ने कहा कि ये लोग गुजरात, असम, महाराष्ट्र से लोंगो को लाकर आदिवासी-दलित-पिछड़ा-अल्पसंख्यक के ऊपर जहर बोने का काम और एक दूसरे से लड़ाने का काम करते हैं। हेमंत सोरेन ने कहा कि अभी बहुत जल्द राज्य में चुनाव की घंटी बजने वाली है, ये चुनाव कब होगा इसकी घंटी हमारे विरोधी बीजेपी के पास है।
सीएम हेमंत ने कहा कि आए दिन कभी इस विधायक को खरीद लिया, कभी उस विधायक को खरीद लिया, ये लोग करते रहते हैं। बिना नाम लिए सीएम हेमंत ने चंपई सोरेन पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता के लालच में नेताओं को भी इधर-उधर जाने में देरी नहीं लगती है, खैर कोई बात नहीं। हमारी इंडिया गठबंधन की सरकार 2019 से लगातार जनता के बीच खड़ी है।