बुरे फंसे BJP विधायक! चिराग के रोड शो में पैसे बांटने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज, RJD ने की थी शिकायत

Edited By Ramanjot, Updated: 25 May, 2024 09:14 AM

case registered against bjp mla for distributing money in road show

शिकायत के अनुसार विधायक लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान के रोड शो के दौरान लोगों के बीच नकदी बांटते हुए दिखे थे। चिराग वैशाली से उम्मीदवार और मौजूदा सांसद वीणा देवी के लिए प्रचार कर रहे थे। जिलाधिकारी ने कहा, ‘‘चूंकि मामला...

मुजफ्फरपुर: बिहार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक विधायक के खिलाफ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार के लिए रोड शो के दौरान कथित तौर पर नकदी बांटने की शिकायत पर शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के मुताबिक, साहेबपुर के विधायक राजू कुमार सिंह के खिलाफ शिकायत वैशाली लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनता पार्टी (RJD) के उम्मीदवार विजय कुमार शुक्ला ने की थी। 

शिकायत के अनुसार, विधायक लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान के रोड शो के दौरान लोगों के बीच नकदी बांटते हुए दिखे थे। चिराग वैशाली से उम्मीदवार और मौजूदा सांसद वीणा देवी के लिए प्रचार कर रहे थे। जिलाधिकारी ने कहा, ‘‘चूंकि मामला आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन से जुड़ा है इसलिए प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आगे की जांच जारी है।'' 

इस बीच, भाजपा विधायक ने इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दावा किया कि उन्होंने एक पार्टी कार्यकर्ता को पानी की कुछ बोतलें लाने के लिए पैसे दिए थे लेकिन प्रतिद्वंद्वियों ने इस घटना पर ‘‘ओछी राजनीति'' की। 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!