BPSC Topper: 'मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना' बनी सफलता की सीढ़ी, 69 वीं बीपीएससी में चमके 23 सितारे

Edited By Swati Sharma, Updated: 28 Nov, 2024 02:02 PM

chief minister s incentive scheme is taking the youth to new heights

पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजना "मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना" से लाभान्वित कुल 23 अभ्यर्थी बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023...

पटना: पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजना "मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना" से लाभान्वित कुल 23 अभ्यर्थी बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 में अंतिम रूप से चयनित हुए हैं, जिसमें से टॉप 10 में कुल 2 अभ्यर्थी क्रमशः क्रांति कुमारी (मेघा क्रमांक-6) तथा नीरज कुमार (मेघा क्रमांक-10) शामिल हैं।

23 अभ्यर्थियों को दी गई थी 50-50 हजार की प्रोत्साहन राशि
अंतिम रूप से सफलता प्राप्त किए इन 23 अभ्यर्थियों को 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा उत्तीर्णोपरांत मुख्य परीक्षा की तैयारी हेतु मुख्यमंत्री अत्यंत पिछडा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत पचास-पचास हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी थी। सफल अभ्यर्थियों में से कुल-14 अभ्यर्थी राजस्व सेवा, 03 श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, 02 जिला नियोजन पदाधिकारी, 01 पुलिस उपाधीक्षक, 01 उप निर्वाचन पदाधिकारी, 01 आपूर्ति निरीक्षक तथा 01 प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के पद पर चयनित हुए हैं।

इस योजना में कई अन्य महत्वपूर्ण परीक्षाओं को भी किया गया शामिल  
ज्ञात हो कि पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 से संचालित मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजनान्तर्गत अत्यंत पिछड़ा वर्ग के राज्य के स्थायी निवासी अभ्यर्थियों को संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा तथा बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण होने के उपरांत मुख्य परीक्षा की तैयारी हेतु क्रमशः एक लाख रू. तथा पचास हजार रुपये. प्रोत्साहन राशि प्रदान किए जाने का पूर्व से प्रावधान है। इस योजना को विस्तारित करते हुए वर्ष 2024 से कई अन्य महत्वपूर्ण परीक्षाओं को भी शामिल किया गया है, जिसकी प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण किये जाने के पश्चात् अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को निर्धारित प्रोत्साहन राशि प्रदान करने का प्रावधान किया गया है।

उक्त सभी चयनित अभ्यर्थियों की सफलता पर पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री हरि सहनी एवं पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव मनोज कुमार द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!