Edited By Ramanjot, Updated: 05 Aug, 2025 10:15 AM

केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रा) के प्रमुख चिराग पासवान ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट ‘एक्स' पर अपना संदेश जारी करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लिया गया यह ऐतिहासिक फैसला राज्य के स्थानीय युवाओं को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता...
Domicile Policy in Bihar: बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की डोमिसाइल नीति (Domicile Policy) लागू होने के निर्णय का लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने स्वागत किया है।
केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रा) के प्रमुख चिराग पासवान ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट ‘एक्स' पर अपना संदेश जारी करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लिया गया यह ऐतिहासिक फैसला राज्य के स्थानीय युवाओं को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता देगा।
"शिक्षा क्षेत्र में डोमिसाइल नीति लागू करना सरकार की बड़ी पहल"
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने पोस्ट में साझा किया है कि उनकी पार्टी लंबे समय से इस नीति की मांग कर रही थी और अब इसे शिक्षा क्षेत्र में लागू करना सरकार की बड़ी पहल है। उन्होंने कहा है कि इससे राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के ज्यादा अवसर मिलेंगे।