Motihari Crime News: अपराधियों ने जमीन कारोबारी को बीच सड़क पर गोलियों से भूना...मौत, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला इलाका

Edited By Swati Sharma, Updated: 22 Feb, 2025 02:46 PM

criminals gunned down a land dealer in the middle of the road

Motihari Crime News: बिहार के मोतिहारी जिले में एक बार फिर अपराधियों का (Murder In Motihari ) तांडव देखने को मिला, जहां पर बदमाशों ने एक जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या (Murder of Land Dealer) कर दी और मौके से फरार हो गए। वहीं, इस घटना के बाद...

Motihari Crime News: बिहार के मोतिहारी जिले में एक बार फिर अपराधियों का (Murder In Motihari ) तांडव देखने को मिला, जहां पर बदमाशों ने एक जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या (Murder of Land Dealer) कर दी और मौके से फरार हो गए। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

हरसिद्धि से लौट रहा था जमीन कारोबारी 

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के बंजरिया थाना क्षेत्र का है। मृतक जमीन कारोबारी की पहचान मोतिहारी शहर के अगरवा निवासी कृष्णा सहनी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम को कृष्णा सहनी हरसिद्धि से लौट रहा था तभी पचरूखा गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर बाइक सवार अपराधियों ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया। घायल कृष्णा सहनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। 

जांच में जुटी पुलिस

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही, घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने एएसपी सदर के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) का गठन कर दिया है। प्रथम दृष्टया पैसे के लेनदेन को लेकर हत्या करने की बात सामने आ रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अपराधियों ने एक जमीन कारोबारी की गोली मार कर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!