"बिहार में ‘डबल इंजन' खराब, नीतीश नहीं बल्कि कोई और चला रहा सरकार", कन्हैया कुमार बोले- ऐसा कोई शहर नहीं है, जहां...

Edited By Swati Sharma, Updated: 16 Jul, 2025 10:07 AM

double engine is not working in bihar kanhaiya kumar

Bihar News: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने बिहार में शिक्षा व्यवस्था की स्थिति तथा अपराध की हालिया घटनाओं को लेकर मंगलवार को प्रदेश की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि सरकार मुख्यमंत्री नीतीश...

Bihar News: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने बिहार में शिक्षा व्यवस्था की स्थिति तथा अपराध की हालिया घटनाओं को लेकर मंगलवार को प्रदेश की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) नहीं, बल्कि कोई और चला रहा है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि बिहार में ‘डबल इंजन' पूरी तरह से खराब हो गया है तथा राज्य की मौजूदा स्थिति में ‘‘अंधेर नगरी चौपट राजा, टके सेर भाजी, टके सेर खाजा'' की कहावत चरितार्थ हो रही है।

हम बिहार सरकार से मांग करते हैं कि...- Kanhaiya Kumar
कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के प्रभारी कन्हैया कुमार ने बिहार में शिक्षा की स्थिति का उल्लेख करते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘‘बिहार से एक अजीब घटना सामने आई, जहां (पटना विश्वविद्यालय के) कुछ कॉलेज के प्राचार्यों की नियुक्ति लॉटरी के माध्यम से की गई, जिसके बाद महिला कॉलेज में भी पुरुष प्राचार्य बना दिए गए। इसके बाद कुलपति ने कहा कि बड़े-बड़े लोगों की सिफारिश आती है, इसलिए हमें लॉटरी निकालनी पड़ी।'' उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था मनमाने तरीके से चल रही है तथा ‘‘कट-कमीशन का सिस्टम'' का हावी है। कुमार का कहना था, ‘‘आप किसी भी कॉलेज में छात्रों की संख्या देखेंगे तो स्थिति का पता पता चलेगा। यदि चार कमरों का कॉलेज है तो हजारों छात्रों का पंजीकरण किया गया है। मतलब पैसा दीजिए, डिग्री लीजिए।'' कुमार ने कहा, ‘‘हम बिहार सरकार से मांग करते हैं कि राज्य में शिक्षा की दुर्दशा को देखते हुए तुरंत उचित कदम उठाए जाएं, अन्यथा युवा इस सरकार को बदलने के लिए तैयार हैं।''

बिहार में ऐसा कोई शहर नहीं है, जहां गोलियां न चल रही...- Kanhaiya Kumar
बिहार में अपराध की हालिया घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में ऐसा कोई शहर नहीं है, जहां गोलियां न चल रही हों। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘अपराधी खुले तौर पर अपराध कर रहे हैं और बिहार के उप मुख्यमंत्री (सम्राट चौधरी) बेशर्मी के साथ कहते हैं कि संगठित अपराध खत्म हो गया है। बिहार में जो अपराध की स्थिति है, उससे पता चलता है कि ये 'डबल इंजन' एक-दूसरे की उल्टी दिशा में चल रहे हैं।'' उन्होंने दावा किया, ‘‘यह नीतीश कुमार का, सरकार चलाने का तरीका नहीं है। इससे साफ है कि नीतीश कुमार नहीं, बल्कि कोई और सरकार चला रहा है।'' कुमार ने कहा, ‘‘मैं बिहार के लोगों से कहना चाहता हूं, जिस सरकार को आपकी चिंता न हो, उसकी कुर्सी छीन लीजिए।'' भाषा हक

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!