आज ही BJP की सदस्यता ले सकते हैं पूर्व CM चंपई सोरेन, कई विधायकों के साथ रवाना हुए दिल्ली

Edited By Khushi, Updated: 18 Aug, 2024 12:17 PM

former cm champai soren can take membership of bjp today itself

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन 6 विधायकों के साथ दिल्ली रवाना हो गए हैं। सूत्रों के हवाले से ये बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि चंपई सोरेन दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे।

रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन कई विधायकों के साथ दिल्ली रवाना हो गए हैं। सूत्रों के हवाले से ये बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि चंपई सोरेन दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे।

PunjabKesari

आज ही BJP की सदस्यता ले सकते हैं पूर्व CM चंपई सोरेन
खबर सामने आ रही है कि चंपई सोरेन आज ही बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं। ये भी कहा जा रहा है कि चंपई सोरेन के साथ-साथ कई विधायक भी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। विधायकों में शामिल दशरथ गगराई, रामदास सोरेन, चमरा लिंडा, लोबिन हेम्ब्रम, समीर मोहंती आदि बताए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, चंपई सोरेन बीते शनिवार की रात को कोलकाता के एक होटल में ठहरे हुए थे जहां उन्होंने बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी से भी मुलाकात की। 

PunjabKesari

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरायकेला स्थित भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम से मंत्री चंपई सोरेन ने अपने संबोधन के दौरान एक बार भी हेमंत सोरेन का जिक्र नहीं किया और न ही इस दौरान चंपई सोरेन ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने सिर्फ अपने मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल की उपलब्धियों का बखान किया जिसके बाद राजनीतिक गलियारे में अटकलें तेज हो गई थी। वहीं इसके बाद चंपई सोरेन ने लोबिन हेम्ब्रम से मुलाकात की थी, जिसके बाद से उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चा तेज हो गयी। बता दें, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी के खिलाफ काम करने वाले लोबिन हेम्ब्रम को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। ऐसे में लोबिन हेम्ब्रम ने बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं पर अब हामी भी भर दी है। वहीं बीजेपी में जाने को लेकर हामी भरने के बाद कोल्हान टाइगर के नाम से मशहूर चंपाई सोरेन और लोबिन हेम्ब्रम की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

गौरतलब है कि चंपई सोरेन फरवरी 2024 में झारखंड के मुख्यमंत्री बने थे। हेमंत सोरेन के गिरफ्तार होने के बाद पार्टी ने उन्हें राज्य की कमान सौंपी थी, लेकिन जब हेमंत सोरेन बाहर आए तो जुलाई महीने में चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा और हेमंत सोरेन ने फिर से सीएम पद संभाला। पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने 3 जुलाई को सीएम पद से इस्तीफा दिया था। वहीं, हेमंत सोरेन ने 1 दिन बाद ही यानी 4 जुलाई को सीएम पद की शपथ ले ली थी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!