Edited By Swati Sharma, Updated: 04 Aug, 2024 12:43 PM
अयोध्या बलात्कार मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने राजद नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) सहित विपक्षी नेताओं पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 'टुकड़े टुकड़े' गैंग के सभी नेता इस मामले...
बेगूसराय: अयोध्या बलात्कार मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने राजद नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) सहित विपक्षी नेताओं पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 'टुकड़े टुकड़े' गैंग के सभी नेता इस मामले पर चुप हैं क्योंकि आरोपी एक मुसलमान है।
'आरोपी मुसलमान है तो...'
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अयोध्या बलात्कार मामले पर राहुल गांधी, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव और 'टुकड़े टुकड़े' गैंग के अन्य सभी नेता इस मामले पर चुप हैं, क्योंकि आरोपी एक मुसलमान है। जब सनातन के खिलाफ बोलने का अवसर आता है, तो वे सभी एकजुट होकर इसके खिलाफ बोलते हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों को तो सिर्फ हिंदुओं को बांटने और तोड़ने में आनंद आता है।
जानिए क्या था मामला?
बता दें कि अयोध्या में करीब 12 साल की नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि अयोध्या के थाना क्षेत्र पूराकलंदर के चौकी क्षेत्र भदरसा में समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान की बेकरी की दुकान है। जहां पर कुछ महीने पहले पीड़िता अपने मां के साथ मजदूरी कर वापस आ रही थी। रास्ते में मोईद की दुकान में कुछ समान लेने के लिए गई तभी दुकान में काम करने वाला राजू और उसके मालिक मोईद ने पीड़िता से बारी-बारी सामूहिक दुष्कर्म किया। इसी दौरान आरोपितों द्वारा रेप का वीडियो भी बना लिया गया। किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी गई।
वहीं, बाद में इसी वीडियो से डरा-धमका कर पीड़िता से 2 महीने तक दोनों आरोपितों ने गैंगरेप किया। इस वजह से पीड़िता गर्भवती हो गई। लड़की के पेट में दर्द होने पर मां को शक हुआ। जब यह बात लड़की की मां को पता चली तो उसने पूरी वजह पूछी। पीड़िता ने सारी बात अपनी मां को बता दी। आखिरकार मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई। इसके बाद पुलिस ने 30 जुलाई को बेकरी संचालित करने वाले मुईद खान और उसके कर्मचारी राजू खान को गिरफ्तार कर लिया।