Edited By Ramanjot, Updated: 19 Nov, 2024 02:45 PM
गिरिराज सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर बुर्का पहन के कोई महिला जा रही है तो यह आदेश है संविधान है कि उसका बुर्का खोलकर देखें अगर कोई विरोध करता है तो उसकी जमकर विरोध करें। उन्होंने कहा कि मुस्लिम धर्मगुरु समाज में नफरत फैलाते हैं, हिंदू धर्म गुरु...
पटना (अभिषेक कुमार सिंह): झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने झारखंड के वोटरों से अपील की है कि वोट देने जाएं तो यह देख ले कि हेमंत सरकार ने रांची को कराची बनाने का काम शुरू किया है। उन्होंने कहा कि नौजवानों के भविष्य को देखकर वोट करें, अपनी बहू बेटी की इज्जत को देखकर वोट करें।
गिरिराज सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर बुर्का पहन के कोई महिला जा रही है तो यह आदेश है संविधान है कि उसका बुर्का खोलकर देखें अगर कोई विरोध करता है तो उसकी जमकर विरोध करें। उन्होंने कहा कि मुस्लिम धर्मगुरु समाज में नफरत फैलाते हैं, हिंदू धर्म गुरु नफरत नहीं फैलातें। लोगों को मुस्लिम धर्म गुरु का भाषण सुनना चाहिए कि वह किस तरीके से नफरत फैला रहे हैं।
गिरिराज ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर कहा कि खड़गे जी आप राष्ट्रीय पार्टी के नेता हैं आपने किस आधार पर कहा दिया कि आरएसएस-बीजेपी नफरत फैलाते हैं। उन्होंने कांग्रेस में बड़ा आरोप लगाया है कि आजादी के बाद से अपने तुष्टिकरण किया है। अपने हिंदू मुसलमान किया है। उन्होंने कहा कि देख लीजिए किस तरीके से धर्मांतरण किया जा रहा है। इस पर तेजस्वी यादव की जुबान नहीं खुलेगी कांग्रेसी की जुबान नहीं खुलेगी। लखीसराय, बक्सर ,मोतिहारी में किस तरीके से धर्मांतरण कराया जा रहा है।