Edited By Ramanjot, Updated: 04 Apr, 2025 11:39 AM

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के शम्भुगंज थाना क्षेत्र के बरौथा गांव की है। बताया जा रहा है कि रमभज्जू और सपना की शादी करीब 3 साल पहले हुई थी। रमभज्जू परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए दूसरे राज्य काम करने गया था। इधर, सपना किसी दूसरे युवक के...
Bihar News: बिहार के बांका जिले से एक हैरानीजनक मामला सामने आया है, जहां पति पैसा कमाने दूसरे राज्य में गया तो पत्नी पीछे से अपने प्रेमी संग फरार हो गई। बताया जा रहा है कि महिला की एक बेटी भी है, जिसकी परवाह किए बिना वह प्रेमी के साथ भाग गई। वहीं इस खबर के फैलते ही इलाके में हलचल मच हई। हालांकि, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
करीब 3 साल पहले हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के शम्भुगंज थाना क्षेत्र के बरौथा गांव की है। बताया जा रहा है कि रमभज्जू और सपना की शादी करीब 3 साल पहले हुई थी। रमभज्जू परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए दूसरे राज्य काम करने गया था। इधर, सपना किसी दूसरे युवक के प्यार में पड़ गई। फोन पर बात करते-करते दोनों में नजदीकियां बढ़ गई। इसी बीच महिला अपने पति और बेटी को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं इस बात का पता चलने के बाद महिला के पति ने पहले तो रिश्तेदारों और जानने वालों के यहां अपनी पत्नी को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन जब कहीं भी नहीं मिली तो उसने थाने में जाकर आवेदन दिया। पति ने शिकायत में यह भी कहा कि उसकी पत्नी घर से लगभग डेढ़ लाख रुपए के जेवर लेकर फरार हो गई है। इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है। महिला के फोन को ट्रैक करने की प्रक्रिया जारी है। साथ ही पुलिस ने यह आश्वासन दिया है कि महिला को जल्द ढूंढ निकाला जाएगा।