बिहार की ‘लेडी सिंघम’ ने छोड़ी नौकरी, जानिए इसके पीछे की वजह

Edited By Ramanjot, Updated: 02 Apr, 2025 07:03 AM

ips kamya mishra resignation

भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की 2019 बैच की अधिकारी काम्या मिश्रा का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। राष्ट्रपति भवन की ओर से मंगलवार को इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया।

पटना:भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की 2019 बैच की अधिकारी काम्या मिश्रा का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। राष्ट्रपति भवन की ओर से मंगलवार को इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। काम्या मिश्रा बिहार की दूसरी ऐसी आईपीएस अधिकारी बनीं, जिन्होंने अपनी सेवा अवधि के दौरान ही इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले चर्चित आईपीएस शिवदीप लांडे ने भी अपनी नौकरी छोड़ी थी।

लेडी सिंघम के नाम से मशहूर थी काम्या मिश्रा

काम्या मिश्रा की गिनती एक तेजतर्रार और बेहतरीन पुलिस अधिकारी के रूप में होती थी। बिहार में वह लेडी सिंघम के नाम से मशहूर थीं। उन्होंने पिछले साल ही निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया था, लेकिन इस पर फैसला नहीं लिया गया था। इस वजह से वह अगस्त 2024 से ही छुट्टी पर चली गई थीं।

22 साल की उम्र में बनीं आईपीएस, पति भी हैं पुलिस अधिकारी

केवल 22 साल की उम्र में यूपीएससी की कठिन परीक्षा पास कर आईपीएस बनीं काम्या मिश्रा को पहले हिमाचल प्रदेश कैडर मिला था। लेकिन 2021 में उन्होंने बिहार कैडर में ट्रांसफर करा लिया। काम्या मिश्रा के पति अवधेश दीक्षित भी आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में गोपालगंज के एसपी के पद पर तैनात हैं।

बिजनेस परिवार से ताल्लुक रखती हैं काम्या मिश्रा

काम्या मिश्रा मूल रूप से ओडिशा की रहने वाली हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक बड़े बिजनेसमैन की इकलौती संतान हैं। हालांकि, उन्होंने अपने इस्तीफे का कारण निजी वजहें बताया है। कहा जा रहा है कि वह अपने पिता के बिजनेस में हाथ बंटाना चाहती हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!