Edited By Ramanjot, Updated: 31 Jul, 2025 04:46 PM

Bihar Weather Update: केंद्र का आकलन है कि 65 से 115.5 मिमी तक बारिश हो सकती है। वहीं अगले दो दिनों तक राज्य के अनेक हिस्सों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज गति से पूर्वा हवा चल सकती है और आसमान में बादल के छाए रहने का पूर्वानुमान है। साथ ही राज्य...
Bihar Weather Update: बिहार मौसम विज्ञान केंद ने आज राज्य के 14 जिलों में भारी आगामी दो दिनों तक बारिश की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र का आकलन है कि अगले 48 घंटे के दौरान राजधानी पटना समेत बांका, भागलपुर, बेगूसराय, वैशाली, सारण, भोजपुर, बक्सर, शेखपुरा, नवादा, नालंदा, गया, औरंगाबाद और अरवल जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।
केंद्र का आकलन है कि 65 से 115.5 मिमी तक बारिश हो सकती है। वहीं अगले दो दिनों तक राज्य के अनेक हिस्सों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज गति से पूर्वा हवा चल सकती है और आसमान में बादल के छाए रहने का पूर्वानुमान है। साथ ही राज्य के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर (64 मिमी) तक की बारिश होने की भी संभावना है। पिछले 24 घंटों में राज्यस्तर पर सर्वाधिक बारिश गया जिले के शेरघाटी प्रखंड में रिकॉर्ड की गई। यहां 79.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
24 घंटे के दौरान मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना
इसके साथ ही राज्य के विभिन्न स्थानों पर अगले 24 घंटे के दौरान मेघगर्जन और वज्रपात की प्रबल संभावना है। आम लोगों को इससे बचने और जान-माल की रक्षा के लिए सावधान रहने की हिदायत दी गई है।