Edited By Swati Sharma, Updated: 13 Oct, 2025 01:01 PM

Jan Suraj Candidate List: प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की जन सुराज पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची सोमवार को जारी करने की तैयारी में है। पार्टी ने चार दिन पहले ही 51 उम्मीदवारों की पहली...
Jan Suraj Candidate List: प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की जन सुराज पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची सोमवार को जारी करने की तैयारी में है। पार्टी ने चार दिन पहले ही 51 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। सभी की निगाहें वैशाली जिले की राघोपुर सीट पर टिकी हैं, जहां से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव लगातार दो बार विधायक निर्वाचित हो चुके हैं और तीसरी बार यहां से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। जन सुराज प्रमुख एवं पूर्व चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने हाल के दिनों में इस सीट से स्वयं चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं।
जन सुराज पार्टी (Jan Suraj Candidate List) की दूसरी सूची से यह स्पष्ट हो सकता है कि क्या किशोर राघोपुर से सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे जहां से तेजस्वी यादव वर्तमान में विधायक हैं। जन सुराज पार्टी के नेताओं ने हालांकि इसको लेकर चुप्पी साध रखी है कि राघोपुर सीट के उम्मीदवार का नाम दूसरी सूची में घोषित किया जाएगा या नहीं। सूत्रों के अनुसार, पार्टी एक-दो दिन में एक और सूची जारी कर सकती है। जन सुराज पार्टी (Jan Suraj Candidate List) ने नौ अक्टूबर को पहली सूची जारी की थी, जिसमें 51 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया गया था कि प्रशांत किशोर स्वयं चुनाव लड़ेंगे या नहीं। पहली सूची में शामिल प्रमुख नामों में बिहार कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी आर के मिश्रा (दरभंगा), वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता वाई वी गिरि (मांझी), पटना विश्वविद्यालय और नालंदा ओपन विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति के सी सिन्हा (कुम्हरार) और भोजपुरी गायक रितेश रंजन पांडे (करगहर) शामिल हैं।
तेजस्वी को “अमेठी में राहुल गांधी की तरह” हराएंगे- प्रशांत किशोर
उल्लेखनीय है कि प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने 11 अक्टूबर को राघोपुर से चुनाव प्रचार की औपचारिक शुरुआत की थी। उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि वह तेजस्वी को “अमेठी में राहुल गांधी की तरह” हराएंगे। सैंतालीस वर्षीय किशोर का राघोपुर में जोरदार स्वागत हुआ था। समर्थकों ने उन्हें फूलों की मालाएं पहनाई थीं और ढोल-नगाड़ों की थाप पर उत्साहपूर्वक नारे लगाए थे। जनसभा में किशोर ने लोगों से सवाल किया था, “आपके स्थानीय विधायक दो बार उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं। क्या आप कभी अपनी समस्या लेकर उनके पास जा पाए हैं?” इस पर जनता की मिली-जुली प्रतिक्रिया से संकेत मिला था कि तेजस्वी यादव तक पहुंचना आम मतदाताओं के लिए आसान नहीं रहा है।