Bihar Elections:  "टिकट लिए बिना नहीं जाएंगे...",  नीतीश कुमार के आवास के बाहर JDU MLA गोपाल मंडल का धरना, टिकट के लिए अड़े

Edited By Swati Sharma, Updated: 14 Oct, 2025 12:29 PM

jdu mla sitting on dharna at cm nitish kumar s residence

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट बंटवारे की सरगर्मी तेज हो गई है। इसी बीच जनता दल (यूनाइटेड) विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) ने अपने ही सरकार के खिलाफ अनोखे अंदाज में नाराजगी जताई है। दरअसल, विधायक गोपाल मंडल अपने समर्थकों के साथ...

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट बंटवारे की सरगर्मी तेज हो गई है। इसी बीच जनता दल (यूनाइटेड) विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) ने अपने ही सरकार के खिलाफ अनोखे अंदाज में नाराजगी जताई है। दरअसल, जनता दल यूनाइटेड (जद(यू)) के विधायक गोपाल मंडल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास के बाहर टिकट की मांग को लेकर धरना दे दिया।

टिकट लिए बिना नहीं जाएंगे- Gopal Mandal
जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा, "हमें मुख्यमंत्री से मिलना है... टिकट मिलेगा, टिकट लिए बिना नहीं जाएंगे। जब वहां तक खबर पहुंचेगी तब वे हमसे जरूर मिलेंगे।" बता दें कि  भागलपुर जिले की गोपालपुर विधानसभा सीट से लगातार चार बार के विधायक मंडल ने पांचवीं बार चुनाव लड़ने के लिए पार्टी का टिकट मांगा है। वह दोपहर में अपने समर्थकों के साथ एक, अणे मार्ग, स्थित मुख्यमंत्री आवास के सामने पहुंचे और नारेबाजी करने लगे।

CM आवास के बाहर धरने पर बैठे गोपाल मंडल
सूत्रों के अनुसार, बिना पूर्व अनुमति के पहुंचने पर सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें आवास परिसर में प्रवेश से रोक दिया। इसके बावजूद मंडल मुख्य द्वार के सामने धरने पर बैठ गए और घोषणा की कि जब तक मुख्यमंत्री स्वयं उन्हें जद(यू) का चुनाव चिन्ह (तीर) देने का आश्वासन नहीं देंगे, वह वहां से नहीं हटेंगे। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने विधायक को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!