Edited By Harman, Updated: 06 Dec, 2025 10:59 AM

Flight Ticket Patna: पटना एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए इस समय हवाई सफर करना बहुत मुश्किल हो गया। दरअसल बिहार में शादी ब्याह का सीजन चल रहा है। वहीं शादी मे शामिल होने के लिए लोग वापस बिहार लौट रहे है। जिस कारण हवाई सफर करने वाले...
Flight Ticket Patna: पटना एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए इस समय हवाई सफर करना बहुत मुश्किल हो गया। दरअसल बिहार में शादी ब्याह का सीजन चल रहा है। वहीं शादी मे शामिल होने के लिए लोग वापस बिहार लौट रहे है। जिस कारण हवाई सफर करने वाले लोगों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। वहीं मांग को बढ़ते देख एयरलांइस ने टिकटों की कीमत में भारी इजाफा किया है। एयरलाइंस ने टिकटों की कीमत में 5 गुणा वृद्धि कर दी। पटना–कोलकाता जैसी छोटी दूरी की उड़ान का किराया दिल्ली–लंदन जैसे लंबी दूरी वाले अंतरराष्ट्रीय रूट से भी महंगा हो गया है।
दिल्ली-कोलकाता टिकट के दाम में रिकार्ड तोड़ इजाफा
आमतौर पर पटना–कोलकाता की फ्लाइट का किराया 4,000 रुपए तक होता है। लेकिन वर्तमान में यही किराया 66,765 रुपए तक पहुंच गया है। एयर इंडिया की एआई-2790 और एआई-2643 जैसी उड़ानों में यह दर दिखाई गई। वहीं किराए में इतनी बढ़ोतरी यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गई है।
पटना-मुंबई फ्लाइट 9 हजार से सीधे 50 हजार पर पहुंचा
वहीं पटना–मुंबई रूट पर टिकट 9,000 रुपए तक मिलता है। लेकिन अब नॉन–स्टॉप फ्लाइट का किराया 40 हजार से ऊपर और एक स्टॉप वाली फ्लाइट का किराया 50 हजार से ऊपर पहुंच चुका है। एयर इंडिया की एआई-9585 और एआई-2451 उड़ानों पर 52,303 रुपए तक का किराया दर्ज किया गया
पटना-दिल्ली रूट पर किराया दिल्ली-लंदन से दोगुना
पटना– दिल्ली रूट की हवाई टिकट के किरायों ने लोगों के होश उड़ा दिए है। दिल्ली–लंदन की टिकट का किराया 27 हजार है जबकि पटना–दिल्ली की टिकट की कीमत 51,332 रुपए तक पहुंच गई। यानी घरेलू यात्रा की एक घंटे की उड़ान अंतरराष्ट्रीय यात्रा से दोगुनी महंगी हो गई है।