Edited By Swati Sharma, Updated: 14 Aug, 2025 12:03 PM

Bihar Politics: बिहार के भागलपुर क्षेत्र से जनता दल यूनाइटेड (JDU) सांसद अजय मंडल (Ajay Mandal) ने बुधवार को पार्टी सहयोगी और विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अजय मंडल ने भागलपुर जिले के घोघा...
Bihar Politics: बिहार के भागलपुर क्षेत्र से जनता दल यूनाइटेड (JDU) सांसद अजय मंडल (Ajay Mandal) ने बुधवार को पार्टी सहयोगी और विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अजय मंडल ने भागलपुर जिले के घोघा थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने गोपालपुर से चार बार के विधायक गोपाल मंडल का एक वीडियो और अखबार की कतरनें भी संलग्न कीं। विधायक ने अजय मंडल को लेकर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
सांसद के मुताबिक, "गोपाल ने यह टिप्पणी ‘उनपर और उनकी भतीजी पर आक्षेप लगाते हुए की।'' सांसद ने आरोप लगाया,‘‘ विधायक का आपराधिक इतिहास रहा है और उनके खिलाफ कई थानों में मामले लंबित हैं। उन्होंने पहले भी मुझे बदनाम करने की कोशिश की है। हालिया मामले में, उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि उनकी टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो जाए, ताकि मेरी प्रतिष्ठा को अधिकतम नुकसान पहुंचाया जा सके।''
अजय मंडल ने पुलिस को दी गई तहरीर की एक प्रति मीडिया के साथ साझा करते हुए कहा, ‘‘हालांकि गोपाल मंडल विवादों से अछूते नहीं हैं, लेकिन हालिया घटना से मेरे समर्थक नाराज हैं और विधानसभा चुनाव से पहले यह पार्टी के लिए अच्छा संकेत नहीं है।'' बता दें कि गोपाल मंडल इससे पहले दिल्ली जाने वाली एक ट्रेन में अधोवस्त्र पहनकर सह-यात्रियों को कथित तौर पर परेशान करने के लिए चर्चा में आए थे।