KK Pathak: स्कूलों के समय को लेकर KK पाठक हुए और सख्त, अब शिक्षकों को सुबह 5.45 बजे तक पहुंचना होगा स्कूल

Edited By Swati Sharma, Updated: 22 May, 2024 03:01 PM

kk pathak became more strict regarding school timings

अपने नए-नए फरमानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक ने अब एक नया आदेश जारी कर दिया है। दरअसल, शिक्षकों को अब सुबह 5.45 बजे तक स्कूल पहुंचना होगा और स्कूल पहुंचते ही शिक्षकों को सेल्फी भेजनी होगी तभी उनकी...

​पटनाः अपने नए-नए फरमानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक ने अब एक नया आदेश जारी कर दिया है। दरअसल, शिक्षकों को अब सुबह 5.45 बजे तक स्कूल पहुंचना होगा और स्कूल पहुंचते ही शिक्षकों को सेल्फी भेजनी होगी तभी उनकी अटेंडेंस मान्य होगी।

बता दें कि, पहले से ही सुबह 6 बजे के समय को लेकर विवाद जारी था, अब शिक्षा विभाग के नए आदेश के बाद शिक्षकों की नींद उड़ गई है। गौरतलब हो कि प्रचंड गर्मी को देखते हुए बिहार के सरकारी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया था। प्रदेश में सुबह 6:00 बजे से दोपहर 12:00 तक बच्चों के लिए कक्षाएं संचालित होती हैं। हालांकि, शिक्षकों को 1:30 तक स्कूल में रहना होता है। शिक्षा विभाग के इस फैसले को लेकर पहले से विवाद जारी है।

शिक्षा विभाग के नए फरमान के मुताबिक, हर हाल में चेतना सत्र का संचालन सुबह 6 बजे करना है। स्कूल पहुंचते ही शिक्षकों को सेल्फी भेजनी होगी। नोटकैम से एचएम ग्रुप में सुबह 6 बजकर 05 मिनट तक सेल्फी भेजनी होगी। छुट्टी के बाद यानी 1 बजकर 30 मिनट के बाद की सेल्फी ही मान्य होगी। मुंगेर सहित कई अन्य जिलों के डीईओ ने इस संबंध में सोमवार को ही पत्र जारी किया है।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!