Madhubani News: शराब तस्करों ने पुलिस की पैंथर टीम के 2 जवानों को मारी गोली, एक ही हालत गंभीर

Edited By Swati Sharma, Updated: 08 Jun, 2024 11:39 AM

liquor smugglers shot two jawans of the police s panther team

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद भी शराब तस्कर मानने को तैयार नहीं है। मरने मारने को तैयार तस्कर सशस्त्र सीमा बल के जवानों से लेकर बिहार पुलिस को बार-बार चुनौती दे रहे हैं। इतना ही नहीं, पुलिस कार्रवाई के दौरान शराब तस्कर पुलिस पर ही हमला बोल दे...

मधुबनी(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद भी शराब तस्कर मानने को तैयार नहीं है। मरने मारने को तैयार तस्कर सशस्त्र सीमा बल के जवानों से लेकर बिहार पुलिस को बार-बार चुनौती दे रहे हैं। इतना ही नहीं, पुलिस कार्रवाई के दौरान शराब तस्कर पुलिस पर ही हमला बोल दे हैं। ताजा मामला मधुबनी से सामने आया है, जहां पर शराब तस्करों ने पैंथर मोबाइल टीम के 2 जवानों को गोली मार दी। एक जवान की हालत गंभीर बनी हुई है।

PunjabKesari

घटना के बाद हथियार लहराते हुए फरार
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के कलुआही थाना क्षेत्र के नरार ट्रेनिंग चौक के पास की है। बताया जा रहा है कि शराब तस्कर तीन की संख्या में थे और शराब की तस्करी के काम में लगे हुए थे। जयनगर थाना की पैंथर टीम और चौकीदार जब इन शराब तस्करों को पकड़ने गए तो उन्होंने पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया। पैंथर मोबाइल टीम के दो जवानों को गोली मार दी। पुलिस पर हमला करने के बाद सभी शराब तस्कर हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। घायल पुलिस जवानों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल जयनगर में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने जवानों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया है।

PunjabKesari

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली। फरार शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है। आखिर जो भी हो यहां ये कहना ग़लत नहीं होगा कि पुलिस के लाख कोशिशों के बावजूद भी शराब तस्कर का मनोबल बढ़ा हुआ है। वहीं तस्करों के द्वारा शराब तस्करी अनवरत जारी है।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!