Edited By Swati Sharma, Updated: 17 Jan, 2025 02:12 PM
नए भागलपुर रेलवे स्टेशन (Bhagalpur Railway Station) का लोकेशन बदल दिया गया है। अब पहले तय किए गए स्थान टेकानी में नहीं, बल्कि जगदीशपुर में न्यू भागलपुर रेलवे स्टेशन का निर्माण होगा। जगदीशपुर और भागलपुर के बीच की दूरी लगभग १३ किलोमीटर है। यह स्टेशन...
भागलपुर: नए भागलपुर रेलवे स्टेशन (Bhagalpur Railway Station) का लोकेशन बदल दिया गया है। अब पहले तय किए गए स्थान टेकानी में नहीं, बल्कि जगदीशपुर में न्यू भागलपुर रेलवे स्टेशन का निर्माण होगा। जगदीशपुर और भागलपुर के बीच की दूरी लगभग १३ किलोमीटर है। यह स्टेशन क्षेत्र की यातायात सुविधाओं को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
बताया जा रहा है कि पहले इस रेलवे स्टेशन को भागलपुर रेलवे स्टेशन से साढ़े ३ किलोमीटर दूर टेकानी स्टेशन के बीच में बनाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन वहां ज़मीन की कमी हो गई थी, जिसके कारण अब इस रेलवे स्टेशन का निर्माण जगदीशपुर में होगा। बता दें कि भागलपुर रेलवे स्टेशन और इसके यार्ड के सौंदर्यीकरण के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश की याती निधि कंस्ट्रक्शन एजेंसी को सौंपी गई है। मालदा डिवीजन द्वारा बुधवार को इस कंपनी को लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (एलओए) दिया गया है।
आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा नया रेलवे स्टेशन
नए रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। चौड़े प्लेटफॉर्म, फुट ओवर ब्रिज जैसे प्रावधान किए जाएंगे। नया टर्मिनल बनने के बाद वहीं से विक्रमशिला, एलटीटी, अंग एक्सप्रेस सहित भागलपुर से खुलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन होगा।