भव्य तीर्थ बनेगा पुनौराधाम! बिहार सरकार खर्च करेगी 882 करोड़ रुपए; ऑडिटोरियम, अतिथि गृह सहित इन निर्माण कार्यों की स्वीकृति

Edited By Ramanjot, Updated: 08 Aug, 2025 11:50 AM

bihar government will spend 882 crore rupees on maa janaki temple

जद (यू) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने मंदिर एवं परिसर के विकास हेतु किए जाने वाले निर्माण कार्यों की जानकारी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, " आदि शक्ति मां जानकी की पावन प्राकट्य स्थली पुनौराधाम...

Maa Janaki Temple in Bihar: बिहार के धार्मिक और सांस्कृतिक मानचित्र पर जल्द ही एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। दरअसल, मिथिलांचल की पावन भूमि पुनौराधाम में मां जानकी के भव्य मंदिर की आधारशिला आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में रखी जाएगी। वहीं पुनौराधाम तीर्थ क्षेत्र के विकास के लिए नीतीश कैबिनेट द्वारा 882 करोड़ 87 लाख रुपए खर्च करने की स्वीकृति दी गई थी।

जद (यू) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने मंदिर एवं परिसर के विकास हेतु किए जाने वाले निर्माण कार्यों की जानकारी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, " आदि शक्ति मां जानकी की पावन प्राकट्य स्थली पुनौराधाम (सीतामढ़ी) में मां जानकी के भव्य मंदिर के निर्माण का मिथिलावासियों का बड़ा सपना जल्द साकार होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में गत एक जुलाई को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मां जानकी के भव्य मंदिर के निर्माण और इसके परिसर के समग्र विकास की एक वृहद योजना पर 882 करोड़ 87 लाख रुपये खर्च करने की स्वीकृति दी गई थी

योजना के तहत निम्रलिखित कार्य कराए जाएंगे- 

  • मंदिर परकोटा का निर्माण
  • तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र
  • ऑडिटोरियम
  • यात्री अतिथि गृह
  • माता जानकी कुंड घाट
  • भंडारा स्थल
  • मंदिर प्रवेश द्वार
  • जन सुविधाएं
  • यज्ञ मंडप एवं अनुष्ठान मंडप
  • पर्यटक सुविधा केंद्र
  • टेंसाइल छतरी का निर्माण
  • ई-कार्ट स्टेशन
  • प्रसाद भोग एवं रसोई घर
  • म्यूजियम
  • भजन संध्या स्थल
  • मिथिला हाट
  • वेद विद्यालय एवं पुस्तकालय
  • कैफेटेरिया एवं फूड कोर्ट
  • यात्री डॉरमेट्री भवन
  • मंदिर रोड पाथवे एवं पार्किंग

वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि अयोध्या के रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के अनुरूप सीतामढी में मां सीता की जन्म स्थली, पुनौराधाम के समग्र विकास की योजन 2028 तक पूरी होगी। सीता मंदिर और उसके आसपास लगभग 67 एकड़ भूमि में यह तीर्थ क्षेत्र विकसित हो रहा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!